संयोग: जिसकी पुनरावृति कभी न हो पाई –
कोई भी तस्वीर इंटरनेट पर एक बार आ जाने के बाद ‘rare photo’ नहीं कही जा सकती. Solvay Conference (सन 1927) की यह तस्वीर (दिए गए चित्र में ) भी उपरोक्त सन्दर्भ में दुर्लभ नहीं है, परंतु एक तथ्य ऐसा है जो इस तस्वीर को दुर्लभ से भी दुर्लभ बनाता है , इस तस्वीर की सबसे खास बात यह है कि इसमें जितने भी चेहरे हैं, विज्ञान के क्षेत्र के सर्वोपरि हस्ताक्षर हैं – और वह भी एक ही फ्रेम में ! कोई भी विज्ञान का छात्र इनमे से अधिकांश नामों से भली-भाँती परिचित होगा, यह वो हस्तियाँ हैं जिनके नाम से खुद कोई न कोई विशेष और विख्यात वैज्ञानिक सिद्धांतों का नामांकरण हुआ है, इतना ही नहीं, इस कांफ्रेंस में शिरकत करने वाले 29 में से 17 ऐसे वैज्ञानिक या भौतिकशास्त्री भी थे जिन्हें कांफ्रेंस के पूर्व-पश्चात नोबेल पुरस्कार मिला था।
कोई अतिश्योक्ति नहीं कि सभी ग्रहों का एक सीध में आने की संभावना विज्ञान जगत के ऐसे मूर्द्धन्य हस्तियों के एक साथ ऐसे दिखने की संभावना से कहीं अधिक है।
क्या है ‘ सोल्वे कॉन्फ्रेंस ’ ?
सोल्वे कॉन्फ्रेंस भौतिक और रसायनशास्त्र के क्षेत्र में होने वाली विज्ञान सभा का सबसे प्रसिद्ध और चर्चित सम्मेलन है जो सामान्यतः प्रत्येक तीन वर्ष के अंतराल पर होता है। पहला सफल सम्मेलन सन 1911 में होने के बाद इस सभा का आयोजन निरंतर होता आया है। अतिथियों और विषय के संदर्भ में इसका पांचवाँ सम्मेलन जो अक्टूबर सन 1927 में हुआ था, सबसे प्रसिद्ध माना जाता है। इस सोल्वे कॉन्फ्रेंस का विषय ‘इलेक्ट्रान और फोटोन’ था जिसमे आइंस्टीन से लेकर मैडम क्यूरी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी थी। यह सभा International Institute of Physics and Chemistry, Brussels में संपन्न हुई थी।
क्वांटम सिद्धांत पर आधारित चर्चा से जुड़ा यह सम्मेलन आइंस्टीन और बोर के बीच दिनों से चले आ रहे इसी भौतिक नियम से जुड़े विवाद के लिए भी याद किया जाता है। आइंस्टीन शुरू से ही क्वांटम सिद्धांत (और इसी से जुड़े हाइजेनबर्ग के ‘अनिश्चितता का सिद्धांत’) को नहीं मानते थे जिसे लेकर उनकी यह उक्ति आज भी प्रसिद्ध है – “इश्वर पासे नहीं फेकता” (God does not play dice)। इसके प्रत्युत्तर में नील बोर ने कहा था, “आइंस्टीन, आप भगवान को निर्देश न दें” (Einstein stop telling God what to do)। सोलवे कांफ्रेंस में इस विषय पर भी गाढ़ी चर्चा हुई थी या ये कहना ज्यादा उचित होगा कि बहस हुई थी ।
विडम्बना यह है कि आइंस्टीन ने ‘संयोग और संभावना’ जैसे विचारों को सदा ख़ारिज किया (जो क्वांटम सिद्धांत का मूल है)। उनका मानना था कि ब्रह्माण्ड की घटना ‘संभावनाओं’ को लेकर नहीं घटती अपितु इनका आपस में कोई जुड़ाव या संबंध होता है जो तय है। संयोग देखिये कि इस तस्वीर जैसी पुनरावृति फिर कभी न हो पाई और शायद हो भी न पाए, क्या उन सभी का एक साथ ऐसे आना भी मात्र एक संयोग था ?
विशेष –
Solvay Conference 1927 में उपस्थिति दर्ज कराने वाले वैज्ञानिकों के नाम
दिए गए तस्वीर में पंक्तियों के अनुसार इस सभा में भाग लेने वाले वैज्ञानिकों के नाम निम्न है –
प्रथम पंक्ति (बाएं से दाएं)
Irving Langmuir, Max Planck, Marie Curie, Hendrik Lorentz, Albert Einstein, Pierre Langevin, Charles Eugene Guye, C. T. R. Wilson, Owen W. Richardson
द्वितीय पंक्ति (बाएं से दाएं)
Peter Debye, Martin Knudson, W. Lawrence Bragg, Hans Kramer, Paul Dirac, Arthur Compton, Louis de Broglie, Max Born, Niels Bohr
अंतिम पंक्ति (बाएं से दाएं)
Auguste Piccard, Émile Henriot, Paul Ehrenfest, Edouard Herzen,Théophile de Donder, Erwin Schrodinger, Jules-Emile Vershaffelt, Wolfgang Pauli, Werner Heisenberg, Ralph Howard Fowler, Leon Brillouin.
नोट – ध्यातव्य है कि मूलतः यह तस्वीर श्याम-श्वेत थी और इसे बाद में रंगीन किया गया.
– अजेष्ठ त्रिपाठी, लेखक मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया निवासी हैं और हिन्दू धर्म, संस्कृति और इतिहास के गहन जानकार और शोधकर्ता हैं।
यह भी पढ़ें,
जो सचमुच जानते थे “असंख्य” को : श्रीनिवास रामानुजन
उपरोक्त लेख आदरणीय लेखक की निजी अभिव्यक्ति है एवं लेख में दिए गए विचारों, तथ्यों एवं उनके स्त्रोत की प्रामाणिकता सिद्ध करने हेतु The Analyst उत्तरदायी नहीं है।