जब गुरु वशिष्ठ जी ने कहा सीता जी ही करेंगी अयोध्या का शासन.

486
Sita सीता वशिष्ठ

जब सीताजी व लक्ष्मणजी सहित श्रीराम वन जाने की आज्ञा लेने दशरथ जी व महर्षि वशिष्ठ के पास आए तो क्रूर कैकेयी उन तीनों के लिए तुरन्त वल्कल वस्त्र ले आई। श्रीराम व लक्ष्मण जी ने तो चीर के वस्त्र पहन लिए पर जब सीताजी वह वस्त्र पहनने लगीं तो सारी स्त्रियाँ विलाप करने लगीं व श्रीराम से बोलीं कि वनवास की आज्ञा सीताजी को नहीं मिली इन्हें यहीं रानी की तरह रहने दो। पर श्रीराम ने सीताजी ने चीड़ के वस्त्र पहना ही दिए।

तब वल्कल वस्त्र धारण किए हुए श्रीसीताजी को देख राजा के गुरु वशिष्ठ जी का कलेजा फट गया और उनकी आंखों में आँसू आ गए। उन्होंने सीताजी को रोककर कैकेयी से कहा..

गुरु महर्षि वशिष्ठ maharshi vashishtha

“मर्यादा का उल्लंघन करके अधर्म की ओर कदम बढ़ाने वाली दुर्बुद्धि कैकेयी! तू केकयराज के कुल की जीती जाती कलंक है। अरे! राजा को धोखा देकर भी तू सीमा के भीतर नहीं रहना चाहती है?

शील का परित्याग करने वाली दुष्टे! देवी सीता वन में नहीं जाएंगी। श्रीराम के लिए प्रस्तुत हुए अयोध्या के इस राजसिंहासन पर यह सीता जी ही बैठेंगी।

सम्पूर्ण गृहस्थों की पत्नियाँ उनका आधा अंग हैं। इस तरह देवी सीता श्रीराम की आत्मा हैं, अतः अब साम्राज्ञी बनकर उनकी जगह इस साम्राज्य का पालन सीताजी ही करेंगी।

यदि विदेहनन्दिनी श्रीसीताजी श्रीराम के साथ वन चली जाएगी तो हम सब इनके पीछे पीछे चले जाएंगे। यह सारा नगर भी चला जाएगा। सारे रक्षक भी चले जाएंगे। जहाँ अपनी पत्नी समेत श्रीरामचन्द्रजी निवास करेंगे, वहीं इस राज्य के लोग धन दौलत लेकर चले जाएंगे।”

— वाल्मीकि रामायण, अयोध्या काण्ड, सर्ग 37

श्रीराम मंदिर राम मन्दिर ram temple राम दरबार

गुरु वशिष्ठ जी को श्रीराम जी के जाने पर इतने विह्वल नहीं हुए पर जब सीताजी ने वल्कल पहने तो ऐसे स्थितप्रज्ञ ऋषि रोने लगे और उन्हें ही शासक बनाने की घोषणा करने लगे। ऐसे महान सनातन धर्म को जब वामपंथी स्त्री अधिकारों की बात सिखाते हैं तो हँसी आती है।

जय जनकनंदिनी श्री सीताजी की
जय श्री रामचन्द्र सरकार

यह भी पढ़िए :-

क्या रावण ने सीताजी का स्पर्श नहीं किया था? बड़ा प्रश्न!

इन 6 जानवरों से की थी माता सीता ने रावण की तुलना

उपरोक्त लेख आदरणीय लेखक की निजी अभिव्यक्ति है एवं लेख में दिए गए विचारों, तथ्यों एवं उनके स्त्रोत की प्रामाणिकता सिद्ध करने हेतु The Analyst उत्तरदायी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here